DeFi यानी क्या होता है ? What is Defi ?

Defi क्या होता है, किसे कहते है डी-फाई (DeFi) ? क्या अंतर होता है Cefi और Defi में ? 

Centralized Finance - Cefi


फाइनेंस तो आप जानते ही है, यानी वित्त या अर्थ व्यवस्था या पैसों से लेन-देन होने वाली, इस तरह की चिजों को फाइनेंस मे गिना जाता है। Finance एक व्यापक विषय है अर्थशाश्त्र से जुड़ा हुआ जिसमे व्यापार के सारा लेखा जोखा होता है। 

उदाहरण के तौर पर :- 

१) जैसे हमारे देश मे Ministry Of Finance है, जो देश का वित्तीय कारोबार संभालती है। 

२) आपके स्कूल या कॉलेज मे Account Section होता, वो भी एक फाइनेंस सिस्टम है। 

३) आपके घर मे भी हर महीने का एक बजेट होता है, जैसे की कितनी चीजो पर कितना खर्चा हुआ या होना है (Electric Bill, पानी का बिल, TV cable, Cylinder, Vegetables और इत्यादि समान), कितना बचाया जा सकता था, कितना अगले महीने लगेगा, आदि विषय पर संज्ञान लेना। 

४) हमारा RBI बैंक एक centralized system है। क्यों की वो भारत सरकार के अधीन होता है। और RBI को प्रशासनिक व्यवस्था और नियोजीत तरीके से चलाया जाता है। 

      Reserve Bank of India - Centralized System


जो भी अपने उपर मे पढ़ा उसे केंद्रीय वित्तय प्रणाली कहते है। यानी के Centralized Finance जो के केंद्र सरकार के अधीन आता है जब बात वित्तय मंत्रालय की हो। 

ठीक उसी तरह आपके कॉलेज का जो फाइनेंस डिपार्टमेंट होता वो भी centralized होता यानी वो आपके Finance section देखने वाले sir के अंडर होता है। 

अब आप समझ गए होंगे के centralized finance सिस्टम किसी न किसी के अधीन होता है। इस पर एक सुनियोजीत व्यवस्था होती है और इस पर नियंत्रन रखा जाता है और जरूरत के हिसाब से बदलाव भी लाये जा सकते है। और बदलाव लाने के लिए एक authority या अधिकारियों का समूह होता है, उनके अलावा कोई और इसमे दखल अंदाज़ी नही कर सकता। 

और एक उदाहरण :- जैसे आपको अगर किसी को पैसे भेजने है तो आपको आपके बैंक एक मदद से भेजने होते है। तो बैंक जो है एक केंद्र होता है आपके transaction को रेकॉर्ड करता है। बैंक एक third party App की तरह है जो आपको पैसे भेजने मे मदद करता है और बदले में आपसे एक छोटी सी transaction फीस भी वसूल करता है। 


Decentralized Finance - Defi


और एक नई Term आज कल इस्तेमाल होती है वो है Defi जिसके बारे में बोहोत कम लोग जानते है। अब हम जानेंगे defi के बारे मे। 

Defi यानी Decentralized finance होता है। जो के ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। और इसका इस्तेमाल क्रिप्टो कर्रेंसी की दुनिया मे होता है। 

Cryptocurrency की दुनिया मे decentralized finance system होता है। Defi का उपयोग आप Defi Apps जो के website या application होते है, जो ethereum के सहारे बनाये गए है, इन Apps या Website द्वारा आप अपने उपयोग मे ला सकते है। 

इनका इस्तेमाल करके आप अपने crypto coins ko कही पर भी भेज सकते है वो भी बिना किसी तीसरी पार्टी की मदद से। ये system पूरी तरह विकेंद्रीकुत ( decentralized ) होने के कारण इसे कोई नियंत्रण नही करता। आप जब चाहे जैसे चाहे अपना फाइनेंस Work कर सकते है। 


Post a Comment

Technological Innovation are best human capability to inventions and go beyond its limitaions.

Previous Post Next Post