Inspiration4x |
क्या है Inspiration4x ? आज हम जानेंगे Inspiration4x के बारे मे।
Inspiration4 यह एक मिशन है जो के spaceX द्वारा लौंच किया गया है। इसमे कुल मिलकर 4 यात्री मौजूद थे। इन चारो यात्रियों ने पृथ्वी की कक्षा मे लगातार 3 दिन तक सफर किया। और फिर पृथ्वी पर वापस आ गए।
कैसे 🤷♂️ हुआ ये सब आईये जानते है...🙌
हाल ही के दिनों मे अपने देखा होगा कुछ निजी कंपनिया अपने खुद के रॉकेट लौंच कर रही है। जिसमे Virgin Galactic और Blue Origin जैसी कंपनिया शामिल है।
1) SpaceX
SpaceX के बारे मे कोन नही जानता। हाल ही मे Apple के SpaceX दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गयी है। हालाँकि कंपनी के रैंकिंग मे उपर नीचे बदलाव आते रहते है। SpaceX की कामयाबी के चलते यह मुकाम spaceX ने हासिल किया है।
Idea
Inspiration4 को हक़ीक़त मे लाने का काम Elon Musk और उनकी spaceX की टीम ने किया है। यह spaceX का एक mission project था। जिसमे 4 लोगो को पूरी तयारी के साथ भेजा गया था।
जब Richard Branson की Virgin Galactic और Jeff Bezos की Blue Origin ने अपने सफल प्रक्षेपण किया तो ऐसे मे भला मार्स ग्रह पर दुनिया बसाने का सपना देखने वाली spaceX कैसे पीछे रहती। और इन्ही तीनो कंपनी के कामयाब मिशन के साथ अंतरिशक् के दरवाजे आम लोगो के लिए खुल गए। और आने वाले समय मे आप और मै भी अंतरिशक् की सैर कर सकेंगे। जिसके लिए आपको कीमत चुकानी होगी जो के मेहंगे भी होते है, क्योंकि आपको इसके
लिए कुछ समय training के लिए भी देना होता है। तबी है संभव है के आप सही सलामत उड़ान भरे और वापस भी आ जाए।
2) Falcon 9
Falcon 9 एक बेहतरीन रॉकेट है जिसे spaceX ने developed किया है। Inspiration4 की 4 लोगो की टीम ने इसी फलकों 9 मे उड़ान भरी और अंतरिशक् पोहचने मे कामयाब हुए।
Falcon 9 को दोबारा इस्तेमाल कर सकते है और यही space science का एक चौका देने वाला आविष्कार है, और यही बात इसे खास बनाती है। बार बार रॉकेट बनाने मे आने वाला खर्चा इस reusable rocket बन ने के बाद काफी कम हो गया है। यह रॉकेट अंतरिशक् यात्रियों को अंतरिशक् कक्षा मे छोड़कर वापस आ जाता है। और सही सलामत पृथ्वी वर उतरता भी है।
यह तस्वीरे आप spaceX की official website पर देख सकते है। और भी कई बेहतरीन तस्वीरे और जानकारी आप को वहाँ मिल जाएंगी।
3) Inspiration
) St Jude children research Hospital
) Crew
) launch
) Orbit
) Return on Earth
Post a Comment
Technological Innovation are best human capability to inventions and go beyond its limitaions.